बंगाल के ‘धरतीपुत्र’ को ही KIFF में नहीं बुलाया, ममता पर भाजपा का हमला

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी ने दिग्गज फिल्म कलाकार मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (KIFF) में न बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल के इतने बड़े आयोजन में बंगाल के धरतीपुत्र को नहीं बुलाया गया, जबकि बंगाल के बाहर के लोगों को पलके बिछाकर बुलाया गया है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री हिंदी भाषा भाषी और बाहरी की बात करती हैं। वही, बंगाल के इतने बड़े आयोजन में बंगाल के उस धरतीपुत्र को ही नहीं बुलाया, जिसके नाम पर तीन-तीन राष्ट्रीय पुरस्कार हैं।
इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर ममता बनर्जी पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट में लिखा-मिथुन चक्रवर्ती को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में क्यों नहीं बुलाया गया? KIFF मिथुन चक्रवर्ती के बिना अधूरा है। दूसरे राज्यों से सुपरस्टार्स बुलाने और अपनों को टालने का मतलब क्या है? जहां तक ​​कला की बात है, तो इसे राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *