रुपम कुमारी बनी सीबीएसई बोर्ड की द्वितीय जिला टॉपर


गोला प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती बरलंगा थाना अंतर्गत सरगडीह गांव निवासी सह राधा गोविंद सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामगढ़ की क्षात्रा रुपम कुमारी ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपने विद्यालय में प्रथम व पूरे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त की है। इन्होने 96.6 प्रतिशत नंबर लाते हुए पुरे गाँव प्रखंड समेत जिले का मान बढाई है। जानकारी के अनुसार रुपम रामगढ़ में किराया के मकान में रह कर पढ़ाई की है। उनके पिता कुलदीप महतो वर्तमान में बोकारो जिले में पुलिस के एएसआई के रूप में कार्यरत हैं, वहीं मां सुनिता देवी गृहणी है। इनकी सफलता को लेकर पुरे गांव घर में खुशी की लहर है।रुपम के पिता ने बताया कि मेरी बेटी शुरु से ही काफी लगनशील व मेहनती रही है। वह हमेशा स्कूल में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होती थी। उन्होने सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन व ट्यूशन के शिक्षक को दिया है। लोगों ने इनकी सफलता को बधाई देते हुए, उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। रुपम कुमारी ने बताया कि मैं अब आगे नीट की तैयारी करूंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *