राहतभरी खबरः मेडिकल छात्रों के लिए यूक्रेन के संस्थान जल्द शुरू करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

गणादेश डेस्कः यूक्रेन में हजारों की संख्या में अध्ययनरत भारतीय मेडिकल छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। यूक्रेन के मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए आनलाइन शिक्षण की पहल की जा रही है। इस संबंध में यूक्रेन में संचालित मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा अपने विद्यार्थियों को सूचित किया गया है कि जल्द ही उनके लिए आनलाइन क्लास की शुरुआत की जाएगी।जेफ्रोजिया स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन के तीसरे वर्ष का छात्र तुषार राज ने बताया कि उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा सूचना दी गई है कि जल्द ही उनका आनलाइन क्लास शुरू किया जाएगा। यह पाकर हमलोग बेहद खुश हैं। क्योंकि यूक्रेन से वापसी के बाद हमलोग अपने भविष्य को लेकर परेशान हो गए थे। अब थोड़ी राहत मिली है। वहीं तुषार के पिता सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सचमुच यह खबर सुनकर काफी राहत मिली है। यूक्रेन से लौटे चिश्तिया मुहल्ला निवासी मेडिकल छात्र दानिश अहसन ने बताया कि वह यूक्रेन के लवीव यूनिवर्सिटी का छात्र है। यूनिवर्सिटी से हमें सूचित किया गया है कि एक दो दिनों में उनकी आनलाइन क्लास शुरू होगी। इसके लिए कोविड लाकडाउन अवधि की तरह एप की लिंक भेजी जाएगी, जिसके माध्यम से आनलाइन क्लास लिया जाएगा। कक्षा शुरू होने की सूचना से हमलोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *