गृह मंत्रालय ने झारखंड-बिहार को किया अलर्ट, श्रावणी मेला में शामिल हो सकते हैं उपद्रवी

रांची: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड और बिहार को अलर्ट किया है। कहा है कि श्रावणी मेला में कांवरिया के भेष में उपद्रवी भी शामिल हो सकते हैं। मंत्रालय ने इस पर पैनी नजर रखने को कहा है। देश भर में पिछले महीने हुए दंगों को देखते हुए इस पर विशेष सर्तकता बरतने को कहा है। 14 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है जो लगभग एक महीने तक चलेगा। वहीं किसी भी प्रकार की आपदा से बचने के लिए रैफ, एनडीआरएफ के साथ साथ झारखंड जगुआर के बीडीएस टीम को भी तैनात किया जाएगा. केंद्र की ओर से असली कांवरियों की पहचान के लिए योजनावद्ध तरीके से कदम उठाने की सलाह दी गई है. धर्मशाला और होटल संचालकों से भी सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *