स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर बनें जिम्मेदार नागरिक : गुरु रहमान

पटना: पटना नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 टीम द्वारा पटना के प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान एम सिविल सर्विसेज में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ एम रहमान और बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका एवं पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत ने सबको स्वच्छ भारत स्वच्छ शहर अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । जागरूकता कार्यक्रम में डॉ गुरु एम रहमान ने कहा कि गांधीजी की जयंती पर चलाया गया यह अभियान आज हमारे समाज के लिए अत्यंत ही प्रासंगिक है स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है। स्वस्थ वातावरण का निर्माण हर व्यक्ति के एकल प्रयास तथा व्यक्तियों के समूह के संयुक्त प्रयास से संभव है। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किया गया थोड़ा-थोड़ा प्रयास स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लक्ष्य निर्धारित कर हम कुछ भी कर सकते हैं। पूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य भी प्राप्त किया जा सकता है। असंभव कुछ भी नहीं है । गुरु रहमान ने कहा कि हम जहां पर भी रहें, अपना योगदान दें और स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोगी बनें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की नई दिल्ली, राजपथ पर शुरूआत करते हुए कहा था कि “एक स्वच्छ भारत के द्वारा ही देश 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अपनी सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दे सकता है।” 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन देश भर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2019 तक “स्वच्छ भारत” की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।हमारी शारीरिक स्वच्छता के साथ-साथ आस पास के जगहों की सफाई भी आवश्यक है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हम अपने देश को भी साफ-सुथरा रखें। भारत हमारे घर जैसा है और जैसे हम अपने घर को साफ रखते हैं, वैसे ही हमें अपने देश की स्वच्छता के बारे में भी सोचना चाहिये।
लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने स्वच्छता से संबंधित गीत गाकर उपस्थित लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर स्वच्छता क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। संवाद प्रतियोगिता में सबसे बेहतर करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सोनम कुमारी ने प्रथम, विक्की कौशल ने द्वितीय और स्वाति कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। गोल्डी पाठक, अर्चना शर्मा,विपुल मिश्रा, अनिकेत कुमार, सुमन शर्मा, बृजेश कुमार, और कुणाल कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में अंकित कुमार, हर्ष कुमार, धीरज कुमार, बिट्टू कुमार, रणधीर राज, शशि भूषण, दीपक कुमार, रोशनी कुमारी, ललिता कुमारी और स्वाति कुमारी ने पुरस्कार प्राप्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *