अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने शहर में11 स्थानों पर लगाया अस्थाई अमृतधारा

खूंटी: भीषण गर्मी से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नगर शाखा ने शहर में 11 स्थानों पर एक साथ शुद्ध पेयजल की अस्थाई अमृतधारा का शुभारंभ किया।
अमृतधारा का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान , समाज के वरिष्ट महावीर जैन एवं अरुण पीपुरिया ने फीता काट के किया।अरुण पीपुरिया ने नगर पंचायत अध्यक्ष को मिट्टी का बोतल दे कर सम्मानित किया ।
मौके पर अर्जुन जी पहान ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के कार्यकर्ता सामाजिक दायित्व को बखूबी निभाते आए हैं। भीषण गर्मी में राहगीरों को पेयजल उपलब्ध कराना बड़ी बात है। उसी को ध्यान में रख मंच हर साल की तरह इस साल में अमृतधारा के नाम से प्याऊ का शुभारंभ किया है। यह काफी सराहनीय कार्य है।
मौके पर मंच के अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव मुकुल पीपुरिया, कोषाध्यक्ष अखिल सरावगी, अमृतधारा संयोजक हिमांशु अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श उदय लाल भाला, वरीय सदस्य श्री महावीर जी जैन, श्री राजेश जी जैन, श्री संजय जी जैन, श्री अशोक जी जैन एवं मंच के श्री रोहित जी जैन, श्री प्रवीण जी जैन, श्री राजेश जी मिश्रा, श्री अनुराग जी प्रतीक, श्री विशाल जी जैन, श्री आशीष जी जैन, श्री गौरव जी जैन, श्री अमित जी सरावगी, श्री पराग जी जैन, श्री मनीष जी जैन, श्री संदीप जी पीपुरिया, श्री प्रिंस जी अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नारी शक्ति ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । श्रीमती शालिनी जी जैन, श्रीमती नूपुर जी अग्रवाल, श्रीमती स्वेता जी भाला, श्रीमती रिंकू जी जैन, श्रीमती ज्योति जी पोद्दार, श्रीमती सिमरन जी जैन , श्रीमती निक्की जी जैन, श्रीमती स्वाति जी जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
नारी शक्ति सदस्यों का भी बहुत बहुत धन्यवाद। आपने अमृतधारा लोकार्पण शिविर मे आके मंच का मान बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *