खूंटी जिला सहित अन्य जिले में 10-15वर्षों से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर की मांग

खूंटी: एक ही जिले में10-15वर्षों से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर नहीं होने से अपराधिक गतिविधि में बढ़ोतरी के साथ साथ पुलिस कर्मियों का मनोबल कम होने लगता है। यह बातें पॉलिटिकल नेता सह झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कही। उन्होंने इसके लिए डीजीपी को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से श्री मिश्रा ने कहा है कि खूंटी जिला सहित राजधानी रांची में एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थापित उन पुलिसकर्मियों का स्थान परिवर्तन कर ही पुलिस कर्मियों के बीच सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है। शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पुलिस कर्मी के बीच लंबे समय से एक ही स्थान पर पास्थापित रहने से वहां हर तरह के लोगों से उनका संबंध गहरा हो जाता है। संबंध प्रगाढ़ हो जाने से जो काम नहीं भी होने वाला होता है वह हो जाता है। बहुत से गोपनीय चीजें भी बाहर आ जाती है। समाज के सभी तरह के लोगों से संबंध होने पर प्रशासन का डर नहीं हो पाता है।
लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस कर्मियों का राजधानी और शहरों में वर्षों से पदस्थापित पुलिस कर्मियों की अपेक्षा आर्थिक क्षति भी होती है। उनका टीए-डीए एवम सिटी एलाउंस भी शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिस कर्मियों को नहीं मिल पाता है। जबतक उन पुलिस कर्मियों का बदली नहीं किया जाता है तबतक उनका मनोबल एवम सरकार के पार्टी आक्रोश संबधी पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित वैसे पुलिस कर्मियों का धीरे धीरे मनोबल कम होने लगता है। साथ ही उसी स्थान पर सेवानिवृत्त भी हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *