पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन

दुमका : दुमका में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोलकाता की 15 सदस्यीय एसटीएफ की टीम ने शनिवार को मुफस्सिल थाने के सरूवा गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस मामले में पुलिस ने घर की मालिक रिया देवी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से 50 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल के साथ छह लेद मशीन और भारी मात्रा में कच्ची सामग्री बरामद की है। सभी आरोपित बिहार के मुंगेर के रहनेवाले हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
कोलकाता पुलिस ने 22 मार्च को देसी निर्मित पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। जिससे हुई पूछताछ में उसने बताया था कि सारे पिस्तौल उसने दुमका से खरीदा था। इसके बाद पुलिस उसे साथ लेकर दुमका पहुंची तथा उसकी निशानदेही पर मुफस्सिल थाना के प्रभारी उमेश राम के साथ रवि कुमार के निर्माणाधीन आवास में दबिश देते हुए घर पर मौजूद रिया देवी के अलावा पांच अन्य लोग धर दबोचा। पुलिस हिरासत में लिए गए सभी के कमरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने दो कमरे में पाया कि इनमें छह लेथ मशीन लगी हुई है। साथ ही एक कमरे में अर्द्धनिर्मित पिस्तौल रखे हुए थे। पुलिस ने बरामद सारे सामान को कब्जे में लेने के बाद घर को सील कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *