खूंटी में ग्राहक ऋण मेला सह जनसंपर्क अभियान सह विशेष ऋण शिविर का आयोजन

खूंटी : एम.एस.एम.ई क्षेत्र के उद्यमियों के बीच “ग्राहक ऋण मेला सह जनसंपर्क अभियान” के सन्दर्भ में आज टाउन हाल, खूंटी में श्री बिनय कुजूर, अग्रणी जिला प्रबन्धक ,बैंक ऑफ इंडिया, खूंटी के द्वारा विशेष ऋण मेला सह जनसंपर्क अभियान का आयोजन किया गया जिसमे करीब 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त, खंूटी शशि रंजन ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। मौके पर उन्होंने 70 लाभुकों को राशि 2.54 करोड़ की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान बैंकों के विभिन्न स्टाफ सदस्य, बैंक के बी.सी. तथा बैंक सखियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस मौके उपायुक्त ने लाभाथियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को बैंकों से प्राप्त ऋण का सदुपयोग करते हुए स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की दिशा में सतत कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देश के तहत बैंकों द्वारा स्वरोजगार के लिए के कम ब्याज पर विभिन्न तरह के ऋण प्रदान किये जाने का प्रावधान है। पर, जानकारी के अभाव में लोग बैंकों से उपलब्ध ऋण की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते। उन्होंने बैकों के माध्यम से उपलब्ध ऋण के संबंध व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
उपायुक्त ने कहा कि उद्योग-धंधे के अभाव में खंूटी जिला के अधिसंख्य लोग कृषि पर आश्रित है। जिला प्रशासन का मुख्य फोकस कृषि विकास की दिशा में है। उन्होंने जल संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में 75 अमृत तालाब का निर्माण कराया जाना है। इसके तहत जिले में 30 अमृत तालाबों के निर्माण कार्य को स्वीकृत किया गया है। इनमें से 14 तालाबों का निर्माण कार्य जारी है।
उन्होंने जिले के कृषकों से खरीफ फसल के अलावे रबी की खेती पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि तेलहन, दलहन सहित अन्य नकदी फसलों की खेती अपनाकर कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकतें हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कौशल विकास योजना के तहत लोगों की कार्य क्षमता और कुशलता में विकास करने की दिशा में सतत् प्रयासरत है।
कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया,राँची अंचल के उप-आंचलिक प्रबंधक श्री राम कुमार रॉय ने 06-06-2022 से 12-06-2022 तक चल रहे श्प्बवदपब कार्यक्रम के दौरान चलाये जा रहे “ग्राहक ऋण मेला सह जनसंपर्क अभियान” के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित शाखा प्रबंधकों एवं ग्राहकों, उद्यमियों को दी। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रधान मंत्री बीमा योजना सम्बन्धी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना मुद्रा लोन आदि की विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर बैंक ऑफ इंडिया, राँची अंचल के उप-आंचलिक प्रबंधक श्री राम कुमार रॉय, निदेशक, आर.सेटी खूंटी, श्री जशन कुजूर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *