प्रत्येक पंचायतों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत: अरुण कुमार साबू

खूंटी: मुरहू पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़िया की अध्यक्षता में हुई। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने सभी विभागों के कार्यों की क्रमवार समीक्षा किया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधा को आम जनों तक सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पंचायत समिति के सदस्यों ने क्रमवार सभी विभागों से जानकारी हासिल की। बैठक में उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि प्रत्येक पंचायतों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सभी उप स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से खुले और उसमे स्वास्थ्य कर्मी समय पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जैसे सपारोम उप स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा उपलब्ध है उसी तरह अन्य उप स्वास्थ्य केंद्रों पर भी करने की जरूरत है। वहीं शिक्षा विभाग के बीईईओ को उपप्रमुख ने कहा कि भवन विहीन स्कूल कितने हैं।इसके साथ सभी विद्यालय प्रबंधन समिति को दुरुस्त कर ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल में फिर से लाने की जिम्मेदारी देने को कहा। अंचल अधिकारी को कहा गया कि समय पर म्यूटेशन से संबंधित संचिका का निष्पादन करेंगे और जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को निरंतर निष्पादन करते रहे। प्रखंड क्षेत्र में कब्रिस्तान, सरना स्थलों की चाहरदिवारी में धूमकड़िया भवन के जमीन का सत्यापन संबंधित ग्राम प्रधान ,पंचायत समिति और मुखिया के करने के उपरांत ही प्रखंड कार्यालय से अनापत्ति लेने के बाद ही आप भूमि को सत्यापन पूरा करेंगे। इसके साथ ही कृषि पाठशाला से संबंधित योजनाओं की जानकारी के लिए जिला से आए हुए कृषि पदाधिकारी को भी पंचायत समिति में जानकारी दी। कृषि पाठशाला में कैसे कार्यों का निष्पादन किया जायेगा, इसकी जानकारी दी।जल नल मिशन योजना के तहत पानी की सुविधा देने को कहा गया । अन्य सभी विभागों की समीक्षा उपप्रमुख ने क्रमवार तरीके से लिया। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *