हीट वेव को लेकर बिहार के सात जिलों में अलर्ट जारी
पटना. बिहार में हीट वेव कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कैमूर, औरंगाबाद, गया, भोजपुर, बक्सर, नवादा, रोहतास में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को भी राज्य के 11 जिलों में हीट वेव को लेकर अलर्ट था । बुधवार को बिहार के औरंगाबाद में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि बाकि जिलों में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया. पिछले छह दिनों में अब तक 80 से ज्यादा ब्रेन स्ट्रॉक के मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं जिसमें आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और एनेमसीएच में सबसे ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं. लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.