मंत्री अश्विनी चौबे के प्रयास से बक्सर रेलवे स्टेशन बन रहा वर्ल्ड क्लास: नवीन

बक्सर: भारतीय जनता पार्टी बक्सर के जिला प्रवक्ता नवीन राय ने कहा है कि मंत्री अश्विनी चौबे के प्रयास से बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के साथ-साथ चौसा ,डुमरांव एवं रघुनाथपुर के स्टेशनों को यात्री सुविधाओं से लैस बनाने का सपना साकार होने जा रहा है। जिसके तहत  6 अगस्त को बक्सर लोकसभा के डुमरांव, रघुनाथपुर एवं दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर योजनाओं का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रातः 9:00 बजे करेंगे। इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं एवं भवन, प्लेटफॉर्म,विकलांग यात्रियों के सुविधा के लिए डुमराव स्टेशन के लिए 19 करोड़,रघुनाथपुर स्टेशन के लिए 20 करोड रुपए की योजना स्वीकृत हुई है ।डुमरांव विधानसभा के कार्यकर्ता डुमरांव स्टेशन  तथा ब्रह्मपुर विधानसभा के कार्यकर्ता रघुनाथपुर स्टेशन पर कार्यक्रम में भाग लेंगे ।यह कार्य मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम की एक बानगी है। अगले माह चौसा रेलवे स्टेशन पर भी इसी तरह की योजनाओं का शिलान्यास होगा
              कुछ तथाकथित लोग मंत्री अश्विनी चौबे के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगते हैं और कहते हैं कि जब भी हम सभी जनता के बीच जाते हैं तो जनता हमसे 9 साल का हिसाब मांगती है। लेकिन सत्यता यह है कि ये लोग जनता के बीच कभी जाते ही नहीं है। बल्कि केवल बक्सर में बैठकर प्रिंट मीडिया व सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट डालते रहते हैं ।जबकि चौबे जी के 9 साल में से 6 साल तक यही लोग संगठन का नेतृत्व भी कर चुके हैं। फिर उन्हें भी अपने कार्यकाल के विकास से सम्बंधित कार्य को जनता के सामने रखना चाहिए।मैं उस समय के संगठन कर्ता से पूछना चाहता हूं कि मोदी राज में चौबे जी के द्वारा बक्सर के लिए कोई काम दिखाई नही देता ? चौसा का पावर प्लांट, बक्सर भरौली गंगा ब्रिज, बक्सर पटना फोरलेन सड़क,पूर्वारी रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज, शैलों गोदाम इटाढी, नमामि गंगे,मुफ्त राशन, मुफ्त आवास, शौचालय निर्माण , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाऐं किनके शासनकाल में शुरू हुई ? दल के अंदर अनुशासनहीनता का बीजारोपण किन के कार्यकाल में प्रारंभ हुआ।  भारतीय जनता पार्टी, बक्सर में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता जिससे संगठन एवं प्रतिनिधि का नुकसान हो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *