सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय का पुष्टि करने वाला:राजेश ठाकुर

रांची: मानहानि मामले पर सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी मिली राहत के बाद प्रदेश कांग्रेस में खुशी का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कांग्रेसी कांग्रेस भवन से अलबर्ट एक्का चौक तक विजयी जुलूस निकाला। विजयी जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता हाथों में झंडा लिये विजयी जुलूस में शिरकत किया। जुलूस में शामिल लोगों ने आमजनता को लड्डू खिलाकर खुशी मनाया।
विजय जुलूस के उपरांत मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला सत्य और न्याय का पुष्टि करने वाला है। भाजपा की पूरी मशीनरी के निरंतर प्रयासों के बावजूद हम न हार मानने, न झुकने, न दबने वाले हैं। हमें न्याय प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है।
उन्होंने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी की जीत है। सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है उससे यह साफ प्रतीत होता है सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं। आज का दिन खुशी का दिन है। राहुल गांधी के खिलाफ साजिश नाकामयाब रही।
विजय जुलूस में शामिल होने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अनादि ब्रह्म, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, केशव महतो कमलेश, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, रवीन्द्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, जयशंकर पाठक, मदन मोहन शर्मा, मदन महतो, सुरेश बैठा, डॉ एम तौसीफ, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, अमरेन्द्र सिंह, शमशेर आलम, डॉ कुमार राजा, डॉ राकेश किरण महतो, नेली नाथन, गुंजन सिंह, सुन्दरी तिर्की, फुलजेंसिया बिलुंग, जगदीश साहु, निरंजन पासवान, प्रभात कुमार, केदार पासवान, पप्पु अजहर, शकील अख्तर अंसारी, छोटू सिंह, अजय सिंह, अख्तर अली जगरनाथ साहु, प्रेम कुमार, नंदलाल शर्मा, गुलाम रब्बानी, अर्चना मिर्धा, गौरव सिंह, अमन आदिल, आदि सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *