डुमरी उप चुनाव: दोपहर एक बजे तक43.55% मतदान,मतदाताओं में उत्साह

गिरीडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. दोपहर दोपहर एक बजे तक 43.55% मतदान हो चुका है। उग्रवाद प्रभावित असुरबांध के बूथों पर भी मतदाताओं की लिए लंबी कतार देखी जा रही है। शुरुआती 2 घंटे में यानी सुबह 9:00 तक 11. 40% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, इसके बाद मतदान में तेजी आई और 11 बजे यह आंकड़ा 27.56 प्रतिशत तक पहुंच गया। दोपहर 1:00 बजे तक 43.55% वोट पड़ चुके थे। मतदान में अब तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।मतदान शाम 5:00 तक चलेगा, जिसमें कुल 6 प्रत्याशियों का भाग ईवीएम में कैद हो जाएगा
हल्की बारिश के साथ वोटो की बारिश से क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है। डुमरी विधानसभा उप चुनाव में एनडीए से यशोदा देवी,इंडिया गठबंधन से दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी मैदान में है। मुख्य मुकाबला इसी दोनों के बीच है। वैसे ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *