जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

समस्तीपुर: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिलास्तरीय पडोस युवा संसद का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोसरा विधायक वीरेंद्र पासवान, समस्तीपुर के मेयर अनीता राम जी, नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार, नमामि गंगे परियोजना के जिला परियोजना पदाधिकारी नीरजेश कुमार, निर्वाचन समस्तीपुर के कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री केदारनाथ सिंह, एनजीओ संघ बिहार के सचिव सह अधिवक्ता संजय कुमार बबलू जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सह शिक्षक सुशील कुमार सुमन के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान शाल शिल्ड, फूल माला, नमामि गंगे थैला से किया गया। कार्यक्रम में जी-20 सम्मेलन को लेकर विशेष चर्चा किया गया। नमामि गंगे डीपीओ द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों को नमामि गंगे स्वच्छता शपथ दिलाया गया। माननीय विधायक द्वारा इस आयोजन का सराहना किया गया साथ ही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा g20 के सफलता को लेकर विशेष प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम मेहरूबा के द्वारा संचालित कैच द रेन कार्यक्रम का भी उल्लेख मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन पर नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सहित विभिन्न प्रखंडों के युथ क्लब के सदस्य शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। कार्यक्रम में मोनिका कारवीन,माला, रजनीश कुमार विक्रम कुमार अजय कुमार बिट्टू कुमार विकास कुमार राहुल कुमार मुलायम सिंह यादव ,संतोष कुमार ,मोहम्मद एजाज, प्रियांशु, धनंजय, अविनाश, बृजेश, सौरव ,ओम, धर्मेंद्र आदि युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *