कोल इंडिया के मैराथन दौड़ में खूंटी के शंकर साबू और भाग्यश्री साबू ने लिया भाग

रांची: कोल इंडिया द्वारा रविवार को रांची में आयोजित मैराथन दौड़ में खूंटी जिले अंतर्गत मुरहू निवासी शंकर साबू और भाग्यश्री साबू ने भी भाग लिए। 25 किलोमीटर की दौड़ के लिए शंकर साबू ने कहा कि रांची में यह मैराथन कई सालों बाद निकला है। जिसकी जानकारी मैराथन प्रेमियों को हुई। शंकर साबू का नाम मैराथन प्रेमियों ने ही निबंध कर डाला। जबकि आज शंकर साबू इस मैराथन में किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं किया था। सबसे खूबसूरत बात है शंकर साबू के साथ आज के इस मैराथन में उनके छोटे भाई हर्षित साबू की पत्नी भाग्यश्री साबू ने भी 10 किलोमीटर मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया और मेडल प्राप्त किया। शंकर साबू की बहू भाग्यश्री साबू ने कहा कि मैंने भैया को देखकर यह सीखा की दौड़ हम भी पूरा कर सकते हैं और लगभग 3 महीने की प्रयास से मैं 10 किलोमीटर का मैराथन दौड़ना भैया के साथ सीखा। शंकर साबू काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपनी उम्र के हिसाब से ऐसे मैराथन में हिस्सा लेना चाहिए।इससे हमारे देश को अच्छे नागरिक अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे समाज की स्थापना करने में बहुत मदद मिलती है। भाग्यश्री साबू ने कहा कि मैं 10 किलोमीटर के बाद आगे 25 किलोमीटर के लिए भी तैयारी करूंगी और आशा करती हूं कि राज्य के लिए मैं 25 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ने शंकर साबू के साथ अन्य स्थानों पर जाने का कोशिश करूंगा।जिससे हमारे राज्य और हमारे गांव मुरहू का नाम रोशन हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *