जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना

*जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने डीएम को सौंपा 11सूत्री मांगपत्र

अररिया गणादेश:समाहरणालय परिसर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर देश मे यथाशीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना दिया गया।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुबोधमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में धरना दिया गया।जिसमें बड़ी संख्या में फाउंडेशन के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।धरना उपरांत जनसंख्या समाधान फाउंडेशन अररिया जिला इकाई की ओर से जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया।
मामले पर फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर एवं जिला संयोजक राजन तिवारी ने सयुंक्त रूप से बताया कि सौपें गए मांगपत्र में जनसंख्या नियंत्रण कानून शीघ्र बनाकर जाति,धर्म से उठ देशहित में कानून को समान रूप से सभी नागरिकों पर लागू करने,कानून के सभी दंडात्मक प्रावधान,कानून के अधिसूचित तिथि के एक वर्ष के भीतर तीसरे बच्चे पैदा करने वाले माता पिता पर लागु करने के साथ तीसरी संतान पैदा करने वाले दम्पति को सभी सरकारी अनुदान,सब्सिडी आदि से विमुख करने के साथ तत्प्रभाव से समाप्त कर राजकीय सेवा से भी वंचित किया जाय।कानून तोड़ कर तीसरा संतान पैदा करने वाले माता-पिता को मताधिकार से वंचित करने , कानून का एक बार उल्लंघन के बाद दुबारा उल्लंघन करने पर चौथी संतान पैदा करने की स्थिति में दस वर्ष कारावास की सजा देने,जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर यह प्रावधान रहे कि दो जीवित संतान होने की स्थिति में तलाक होने पर स्त्री या पुरुष कोई भी दूसरी शादी के बाद सन्तानोत्पती के अधिकार वंचित किये जाने के अलावे उक्त मांगो के अनुरूप प्रावधानों को क्रियान्वयन हेतु आवश्यक पड़ने पर संविधान में उपयुक्त संशोधन किया जाय।द्वय श्री ठाकुर और तिवारी ने कहा कि असन्तुलित हो रही जनसंख्या के कारण देश मे आर्थिक, समाजिक, पर्यावरण जैसे अनेक गम्भीर समस्या उतपन्न होरही है।इसी के समाधान हेतु विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश के साथ आज पूरे बिहार में फॉउंडेशन द्वारा धरना प्रदर्शन व जिला पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा जा रहा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर , जिला संयोजक राजन तिवारी, सह संयोजक योगेश मंडल, जिला उपाध्यक्ष कमलेश साह, कुणाल प्रियदर्शी, नीरज निराला, प्रशांत कुमार, साजन कुमार, मुरारी कुमार, धीरज कुमार यादव, सुमन सिंह, राकेश राणा सुमित सिंह, राकेश शर्मा, जॉनी सिंह,सौरव यादव , युवराज यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता धरना में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *