आरजेडी ने पोस्टर लगाकर बीजेपी पर कसा तंज,मोदी वॉशिंग पाउडर का भी किया जिक्र

पटना: लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने पोस्टर के जरिए बीजेपी पर वार किया है। राजद दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर लिखा है- भाजपा में आइए, सारे दाग धुलवाइए। मंत्री, मुख्यमंत्री बन जाइए।पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी लगी हुई है। इसमें मोदी वॉशिंग पाउडर लिखा गया है। पोस्टर में लालू, राबड़ी और तेजस्वी के अलावे आरजेडी व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव की भी फोटो लगी है।पोस्टर में लिखा है कि हर घोटालेबाज को मंत्री बनाने की गारंटी। पोस्टर लगाने वाले का इशारा महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स से जुड़ा है।यह पोस्टर ऐसे समय में आरजेडी की तरफ से लगाया है जब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सीबीआई की दबिश तेज हो गई है और लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में आया है।बीजेपी तेजस्वी यादव का इस्तीफा भी मांग रही है। बता दें कि आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता पहले से यह कहते रहे हैं कि बीजेपी के साथ जाने वाले नेताओं के सारे पाप धुल जाते हैं। अब उसी बात को थोड़ा और साफगोई से सामने रखने के लिए इस वाशिंग पाउडर के पैकेट की तस्वीर सामने लाई गई है।शिक्षा मंत्री और विभाग के मुख्य अपर सचिव केके पाठक के विवाद के बाद से महागठबंधन में तनातनी जारी है। आरजेडी एमएलसी और लालू यादव के करीबी सुनील कुमार सिंह ने जेडीयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी पर तीखा हमला किया है। सुनील सिंह ने उन्हें दलबदलू बताते हुए कहा कि वो नीतीश कुमार को भी धोखा देंगे। इसके जवाब में जदयू प्रवक्ता डॉक्टर सुनील सिंह ने कहा कि अगर ऐसा ही चला तो हमारे सब्र का बांध टूट सकता है। इससे पहले आरजेडी एमएलसी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार सरकार के अफसरों को डाकू अंगुलिमाल और डाकू खड़ग सिंह जैसा बताया। साथ ही इशारों में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह का साथ भी दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *