ए एन कॉलेज एवं टॉपर्स-30-IIT/JEE-NEET कोचिंग संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ए एन कॉलेज में “मीट-द-मेंटर” कार्यक्रम

पटना “भौतिकी एवं गणित विषयों की जटिलताओं को आसान कैसे बनायें” पर एक पूर्णतः निःशुल्क परिचर्चा का आयोजन फ्यूचर केयर फाउंडेशन के संस्थापक सचिव श्री कन्हैया कुमार के नेतृत्व में किया गया। एन कॉलेज के प्राचार्य जानेमाने विद्वान प्रोफेसर शशि प्रताप शाही ने शाॅल, मोमेंटो और पुष्प गुच्छ देकर श्री अभयानंद जी का स्वागत किया।

मेंटर के रूप में लोकप्रिय और बहु-चर्चित आईपीएस श्री अभयानंद, पूर्व डीजीपी, बिहार सरकार एवं चर्चित पुस्तक UNBOUNDED के लेखक उपस्थित थे। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से भौतिकी एवं गणित विषयों की जटिलताओं को आसान कैसे बनायें इस विषय पर अपने अनुभवों को साझा किया और सैकड़ों छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सवालों का जवाब देकर उनकी शंकाओं को भी दूर किया। आगे भी टाॅपर्स थर्टी द्वारा श्री अभयानंद के मेंटरशिप में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए किया जायेगा।

इस अवसर पर टॉपर्स-30-IIT/JEE-NEET कोचिंग संस्थान के नये सत्र की विधिवत शुरूआत की गई और विवरण-पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। स्वामी विवेकानंद को अपना प्रेरणास्रोत माननेवाले संस्थान के संस्थापक श्री कन्हैया कुमार ने बताया कि उन्होंने श्री अभयानंद से प्रेरित होकर टॉपर्स-30-IIT/JEE-NEET कोचिंग संस्थान की शुरूआत की। आगामी दिनों में श्रीनिवासा रामानुजन माडर्न टेक्नोलॉजीज के तत्वावधान में एक “राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा” टाॅपर्स रिवार्ड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा छह से बारहवीं में पढ़ रहे समाज के सभी वर्गों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे और इस परीक्षा के माध्यम से देश/राज्य और जिला स्तर पर तीस प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा। चयनित सभी तीस प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को फ्यूचर केयर फाउंडेशन द्वारा IIT/JEE-NEET परीक्षाओं की तैयारी पूर्णतः निःशुल्क करायी जायेगी। उन सबों के रहने एवं खाने की व्यवस्था भी पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। फिलहाल पटना के राजीव नगर बोरिंग रोड और दिग्घी कला पूर्वी, हाजीपुर, वैशाली में ढ़ाई एकड़ में अवस्थित शिक्षा आश्रम स्कूल में आवासीय व्यवस्था की गई है। बाकि शामिल हुए सभी उत्सुक छात्र-छात्राओं को आईआईटीयंस/एनआईटीयंस, चिकित्सकों, अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा उचित मार्गदर्शन और देश के विभिन्न आईआईटी एवं एम्स जैसी संस्थानों के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में शामिल होने का मौका भी मिलेगा। छात्र-छात्राएं इस राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होकर रैंकिंग के आधार पर संस्थान द्वारा दिये जा रहे लाखों रुपए के अन्य छात्रवृतियों का भी लाभ ले सकते हैं। सफल छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, पुस्तक और मोबाइल देकर सम्मानित किया जायेगा। छात्र-छात्राएं संस्थान के वेबसाइट www.toppers30.com पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए 9264105575 या 9334355575 पर फोन कर सकते है। बिहार के किसी भी वर्ग के मेधावी बच्चों को अब IIT/JEE-NEET की तैयारी करने के लिए दिल्ली, कोटा या अन्य कहीं नहीं जाना पड़ेगा। बिहार के बच्चे बिहार में ही वैश्विक स्तर पर तैयार होंगे। उन्होंने बताया कि टॉपर्स-30-IIT/JEE-NEET कोचिंग संस्थान के आवासीय व्यवस्था में सभी छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण एवं गुणात्मक विकास होगा। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान ने DMIT (Dermatoglyphics Multi–Intelligence Test) हेतु ADI टेक्नोलॉजीज गुड़गांव के साथ करार किया गया है। ADI टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक श्री निशांत कुमार ने भी मौजूद रहकर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के साथ DMIT के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया।

मंच संचालन प्रोफेसर डॉक्टर रत्ना अमृत द्वारा किया गया। इस अवसर पर भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। कार्यक्रम के समन्वयक श्री सुभाष चंद्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *