मतदाता सूची से ही गायब हो गया विधायक सहित सैकड़ों का नाम

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वह भी नगर निकाय चुनाव के समय। नगर निगम चुनाव को लेकर प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची से स्थानीय विधायक का नाम ही गायब है. समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन सहित सैकड़ों मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है. मतदाता सूची के प्रकाशन में कई अनियमितताएं की गई है. इसी बाबत स्थानीय विधायक ने जिलाधिकारी ज्ञापन दिया है.बताते चलें कि छह सितंबर को अंतिम रूप से मतदाता सूची का भी अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया. मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद इसमें कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है. सबसे पहले तो इसमें कई लोगों का नाम ही गायब है. इसके अलावा कई सारे लोगों का मतदान केंद उनके नजदीकी जगहों पर न देकर घर से कई किलोमीटर दूर दे दिया गया है. इन कारणों से स्थानीय मतदाताओं में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहिन ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने बताया है कि नगर निगम चुनाव- 2022 अंतर्गत वार्ड नंबर- 27 की मतदाता सूची छह सितंबर को अंतिम रूप से प्रकाशित की गई. इस मतदाता सूची से 2108 मतदाताओं का नाम गायब है. गायब होने वाले मतदाताओं में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, पूर्व नगर पार्षद नजीमा खातून सहित पूर्व प्रत्याशी श्रीमती हलीमा खातून का नाम भी शामिल है. विधायक ने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में जानबूझकर छोड़े गए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने और मतदान केंद्र को वार्ड- 27 में अवस्थित सरकारी विद्यालय में पुनः स्थापित करने की मांग की है. साथ ही दोषी विभागीय कर्मियों और अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *