बथनाहा-वीरपुर रेलखंड चालू करने की मांग लेकर नागरिक संघर्ष समिति रेलमंत्री से मिलेगा

राहुल/मृणालफारबिसगंज:
बथनाहा से वीरपुर रेलखंड निर्माण और उसे चालू किए जाने की की मांग को लेकर फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति की एक अहम बैठक वार्ड नम्बर 11 में समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बथनाहा से वीरपुर रेल मार्ग जो आजादी से पहले और आज़ादी के बाद 1959 तक चालू था,को चालू किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई।इस मांग को लेकर बैठक में आंदोलन के स्वरूप से लेकर रेलमंत्रो से मुलाकात को लेकर रणनीति बनाई गई।जानकारी देते हुए नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने बताया कि कोसी बराज निर्माण के समय बथनाहा से बीरपुर तक छोटी रेल लाइन थी, जिसका उपयोग उस समय बराज निर्माण के समय काफी धड़ल्ले से किया गया था।रेलखंड की शक्ल में रेल पुल,पटरी के अवशेष आज भी देखने को मिल जाता है। उन्होंने कहा कि एक और जहां स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए सर्वे कराकर नई रेल लाइन के निर्माण की दिशा में लगातार पहल हो रही है वही बथनाहा से वीरपुर रेलखंड को फिर से चालू करने को लेकर उदासीन रवैया अपनाए हुए है। बथनाहा-वीरपुर रेलखंड को चालू करने और ट्रेन परिचालन को लेकर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि या राजनैतिक दलों द्वारा पहल नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बथनाहा से लेकर वीरपुर तक के स्थानीय लोगों के पहल का समर्थन पर नागरिक संघर्ष समिति फारबिसगंज ने इस रेलखंड को फिर से चालू करने की मांग को लेकर संघर्ष करने को आगाज किया है।बथनाहा से वीरपुर के जनप्रतिनिधियों और लोगों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। समिति के सचिव रमेश सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को बथनाहा में वहां के लोगों से मिल कर विचार विमर्श शुरू किया जायेगा।जनसम्पर्क की ज़िम्मेदारी सैय्यद गुड्डू अली को दिया गया है ।अध्यक्ष ने बताया कि नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों ने तय किया है कि जल्द ही समिति के सदस्य रेलमंत्री,भारत सरकार से मिल कर बथनाहा और वीरपुर रेलखंड को चालू किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में अध्यक्ष शाहजहां शाद,सचिव रमेश सिंह,प्रवक्ता पवन मिश्रा,मुमताज़ सलाम,मनोज जायसवाल,पूनम पांडिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *