बेतिया के एक आंगनवाड़ी केंद्र में चावल के बोरे में मिली कीटनाशक दवा

गणादेश रिपोर्टर
बेतिया:बैरिया प्रखंड क्षेत्र के तधवानंदपुर पंचायत के खलवा टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खालवा टोला मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 192 में गुरुवार को चावल के बोरा में दो कीटनाशक दवा की बोतल मिली । चावल के बोरे में कीटनाशक दवा की बोतल मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। सेविका नीता देवी द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर इसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों को पकड़ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

……क्या कहती है सेविका

सेविका नीता कुमारी का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन यादव ने उससे 1 दिन पूर्व में कहा था कि मनोज कुशवाहा नाम का व्यक्ति तुम्हारे सेंटर में जहर का सीसी रखकर कुछ क्षति कर सकता है। तुम सेंटर का ख्याल रखना ।इस बात से सजग होकर सेविका गुरुवार को जब केंद्र पर पहुंची तो उसने केंद्र का पूरी तरह निरीक्षण किया। जहां कहीं कुछ नहीं मिला फिर उसने चावल के बोरे को खोल कर चेक किया तो उसमें हरे रंग का ढक्कन दिखाई दिया।वह कीटनाशक दवा की बोतल निकली ।उसे शक है कि मनोज के द्वारा ही यह कार्य किया गया है। इसके बाद उसने अपने पदाधिकारी और स्थानीय थाना को फोन कर इस बात की जानकारी दी।

ग्रामीणों का कहना है कि सेविका अनीता देवी और मनोज के बीच सेविका चयन को लेकर आपस में विवाद था। ‌ सेविका चयन में दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंदी थे। सेविका के पद पर नीता की बहाली हुई और मनोज की पत्नी की बहाली नहीं हो सकी। इसके बाद मनोज ने इस बहाली के खिलाफ वरीय सक्षम पदाधिकारी के यहां शिकायत किया है। जहां मनोज की शिकायत मंजूर कर अग्रसर कार्रवाई की जा रही है ।अगर दोनों के विवाद में इसमें पढ़ने वाले बच्चों के साथ कुछ बुरा होता है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण होगा। ग्रामीणों की मांग है कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए तथा जो भी दोषी है उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही थाने के एएसआई जम्मू चौधरी को घटनास्थल पर भेजा गया था। कीटनाशक दवा बरामद कर ली गई है। सेविका द्वारा थाने में आवेदन दिया गया । इसकी निष्पक्ष जांच की जा रही है तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली जो भी लोग होंगे। उनको बख्शा नहीं जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *