प्रबल इच्छाशक्ति और मजबूत इरादों से अपने सपनों की उड़ान तय कर रही हैं ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं

खूंटी : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की दस छात्राओं ने JEE-MAIN 2022 क्वालीफाई किया है।
ये उपलब्धि उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर शुरू किये गए सपनों कि उड़ान कार्यक्रम का सफल परिणाम है।
10 छात्राएं उपलब्धि हासिल कर अन्य छात्राओं के लिए भी उदाहरण बनी है। वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, खूंटी परिवार, वार्डन, शिक्षिका, सभी बच्चियों में खुशी का वातावरण है।
शैक्षणिक सत्र 2021-23 में द्वितीय फेज में इंजीनियरिंग हेतु 18 एवं मेडिकल हेतु 39 कुल 57 छात्राएँ नामांकित हैं जिसमें इंजीनियरिंग की 10 छात्राओं ने JEE Mains की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

01 – एलिसा हास्सा

02 – सोहनी बाखला

03 – एजेंल सियोन तोपनो

04 – मेरी कण्डुलना

05 – सरस्वती कुमारी

06 – सुचिता सुरीन

07 – पुष्पा कण्डुलना

08 – संतोषी कुमारी

09 – श्रुति कुमारी

10 – निशा कुमारी

जिला प्रशासन द्वारा उक्त छात्राओं को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी में JEE Advance की परीक्षा की तैयारी करायेगी तथा सभी छात्राओं के Counseling में आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए उच्च शिक्षण संस्थानों में नामांकन दाखिला का प्रयास करेगी।
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत खूंटी के छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से एक अनोखी पहल का परिणाम अब सकारात्मक रूप से प्रदर्शित हो रहा है।
इस पहल में “सपनो की उड़ान” कार्यक्रम के माध्यम से जिले के छात्राओं के लिए सुदृढ शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके लिए खूँटी जिला के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं को भौतिक,रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0टी0आई0 एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन/ऑफलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन छात्राओं को जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग कर उन्हें आई.आई.टी व मेडिकल की तैयारियों के लिए अग्रसर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *