खूंटी में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार करने का निर्णय,पानी,बिजली की है समस्या

खूंटी: जिले के मुरहू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुद्दा पंचायत के बालंगा में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया। यही नहीं बारीडीह गांव में तो अबतक बिजली नहीं पहुंची है।

ग्रामीण सरकारी अफसरों के आश्वासन का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को कुद्दा पंचायत में ग्राम प्रधान लोदरो मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से एक स्वर में कहा कि बिजली, पानी नहीं तो वोट नहीं। इस गांव में कुल 570वोटर है और बूथ संख्या 280है।
वहीं कुद्दा पंचायत के मुखिया अमर मुंडू ने कहा कि इस तपती गर्मी में कुद्दा पंचायत में पेयजल की भारी समस्या है। ग्रामीणों को दूर दराज से पानी लाना पड़ता है। नल,जल योजना का काम बंद है। ठिकेदार जल्द काम शुरू होने की बात कह कर बातों को टाल देते हैं।
मुखिया ने कहा कि सरकार जब लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाती है तो वोट लेने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी बारीडीह गांव में बिजली नहीं पहुंची है। यहां के एमपी हो या एमएलए सभी ग्रामीणों को सिर्फ और सिर्फ झूठी आश्वासन देते हैं। ग्रामीणों को हो रही समस्या के कारण इस बार वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।
वहीं मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि वोट बहिष्कार की तो सूचना नहीं है। लेकिन संबंधित पंचायत में पेयजल की समस्या है। पेयजल की समस्या मुरहू प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में है। पेयजल के लिए नल,जल योजना का काम कई गांव में लंबित है,कही है भी तो नल पानी नहीं उगल रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व से पहले जिला प्रशासन को संबंधित गांवों में पेयजल की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *