थ्रोबॉल चेम्पियनशिप के खिलाड़ी राजस्थान रवाना,युवा सहयोग समिति की अध्यक्ष विजेता वर्मा ने किया सहयोग

रांची : राजस्थान के पुष्कर 25 से 27 जून तक होने वाले थ्रोबॉल चेम्पियनशिप में भाग लेने के लिए बीते गुरूवार की देर शाम झारखण्ड थ्रोबॉल के खिलाड़ी राजस्थान के लिए रवाना हो गए.रांची रेलवे स्टेशन पर प्रदेश युवा सहयोग समिति की अध्यक्ष सह आजसू नेत्री विजेता वर्मा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर करने की बात कही.साथ ही कहा कि राजस्थान में होने वाले थ्रोबॉल चेम्पियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेरी तरफ से शुभकमाना है. झारखण्ड का नाम रोशन कर लौटे.

उन्होंने कहा कि झारखण्ड में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.यहां के खिलाड़ी देश और विदेश में झारखण्ड का नाम रोशन कर चुके हैं.मुझे पूरी उम्मीद हैं की झारखण्ड की टीम अव्वल होगी. विजेता वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों के सहयोग के लिए युवा सहयोग समिति हर संभव मदद के लिए तैयार है. समिति खिलाड़ियों को खेल अभ्यास करने के लिए कोड की व्यवस्था करेगी.

वहीं टीम में अमरदीप कुमार और मनीषा शर्मा ने कहा कि हमलोग पूरी मेहनत से खेलेंगे और जीत कर आयेंगे. खिलाड़ियों ने कहा कि युवा सहयोग समिति ने हमलोगों को बहुत सहयोग किया है. आज हमलोग राजस्थान थ्रोबॉल चेम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे हैं, उसमे युवा सहोग समिति का बहुत बड़ा योगदान है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *