नावाडीह में आयोजित नॉट आउट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का हुआ रंगारंग समापन

पत्थलगडा : प्रखंड के नावाडीह पंचायत मुख्यालय में आयोजित हिंदुस्तान जिला स्तरीय रात्रि वॉलीबॉल टूर्नामेंट का विजेता नावाडीह की टीम बनी। रोमांचक मुकाबले में नावाडीह ने बारिसाखी गिद्धौर की टीम को हराकर ट्रॉफी जीती। तीसरे स्थान पर संघरी चतरा की टीम रही। समाजसेवी रामचंद्र दांगी के सौजन्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में चतरा जिले से दो दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया था। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, जिप सदस्य रामा भगत सहित अन्य उपस्थित थे। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मेडल और नकद इनामी राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। अब करियर के रूप में भी यह तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए खेलों के बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल जिले में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को बेहतर करने की प्रेरणा ऐसे प्रतियोगिता से मिलती है। समाजसेवी रामचंद्र दांगी ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए आगे भी कई खेलों की स्पर्धाएं कराई जाएगी। समारोह में पूर्व मुखिया मेघन दांगी, पूर्व पंसस राजेश दांगी, 20 सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष जितेंद्र दांगी, ध्रुपाल प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद दांगी, मुकेश कुशवाहा, भुवनेश्वर प्रसाद, जनार्दन दांगी समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *