लातेहार में अग्निशमन सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

लातेहार : स्थानीय जलता स्थित भोला शरण डीएवी पब्लिक स्कूल लातेहार में शनिवार को अग्निशमन सेवा,झारखंड सरकार की ओर से “झारखंड अग्निशमन सेवा सप्ताह ” कार्यक्रम आयोजित की गई,जो कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाने वाला है।इसके तहत विद्यार्थियों को आग लगने की आपातकालीन स्थिति में “क्या करें -क्या न करें” सुझाव दिया गया।
इस अवसर पर जिला अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, लीडिंग फायर मैन प्रज्ञानंद कुँवर अपने दल बल को लेकर विद्यालय में अग्निशमन गाड़ी के साथ मॉक ड्रिल भी किया ।
पदाधिकारियों ने बच्चों को अग्निशमन केंद्र का मोबाइल नम्बर और सरकारी नम्बर उपलब्ध कराते हुए कहा कि हम सबको अपने निकट निवास स्थान के संबंध में जानकारी रखनी चाहिए । बहुमंजिली भवनों में आग लगने के बाद क्या करना चाहिए ,कैंटीन अथवा किचन की आग से बचाव, गैस पर खाना बनाते समय सावधानियां, कल -कारखाना, वर्कशॉप, पेट्रोल पंप, विद्युत संबंधी आग से बचाव ,विद्युत उपकरणों के प्रयोग में सावधानियां, मैन्युअल फायर कॉल पॉइंट ,कड़ाही अथवा तवा में आग लगने पर, किचन में गैस लिक होने पर, एल पी जी के रेग्युलेटर में आग लगने पर, विद्यालय भवन में आग लगने पर हमें क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए, कई प्रकार की जानकारियों को उपलब्ध करा कर बच्चों को लाभान्वित किया ।
जिला अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद और उनकी दल-बल के द्वारा विद्यालय भवन में आग लगने पर किस प्रकार राहत कार्य किया जाता है, इसे पूर्णरूप से व्यवहारिक तौर पर मॉक ड्रिल कर के बताया गया।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में अग्निकांडों से अपार जन-धन की हानि होती है। इस हानि को कम से कम करने हेतु झारखंड अग्निशमन सेवा निरंतर प्रयासरत एवं दृढ़ संकल्पित है।

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन सहित सभी शिक्षक एवं अन्य कार्यालय कर्मचारी एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *