लचर विद्युत व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार,गर्मी से लोग बेहाल, सुबह से शुरू हो जाती है पावर कट की समस्या

रांची: झारखंड लचर विद्युत व्यस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है।तमाम सरकारी दावे फेल हो रहे हैं। बीती रात से लेकर आज सुबह से अब तक बिजली आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह चरमरायी हुई है. बीती रात केवल राजधानी रांची में पूरी रात बिजली आने-जाने का सिलसिला जारी रहा. लोग भीषण गर्मी में बेहाल रहे. नींद आती नहीं की बार-बार पावर कट से लोगों की पूरी रात खराब रही. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और बच्चों को हो रहा है. स्कूल सुबह 6 बजे हो गयी है. इसलिए बच्चों और महिलाओं को सुबह पांच बजे उठना मजबूरी है. मगर रात भर बिजली कट से महिलाओं और बच्चों को बहुत अधिक बूरा हाल हो रहा है.
रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने कहा कि सुबह से रांची का पावर नॉर्मल हो गया है. करीब 90 प्रतिशत स्थिति नॉर्मल हो चुकी है. रांची को फुल लोड बिजली मिलनी शुरू हो गयी है. मगर जीएम के दावे के विपरित स्थिति रही. सुबह से ही मधुकम, पहाड़ी और किशोर गंज फीडर बेहाल रही. केवल मधुकम फीडर की बात की जाए तो सुबह 6 बजे से 10 बजे तक पांच-दस मिनट में बिजली आने का सिलसिला जारी रहा.

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और अधिक खराब

शहर की बात छोड़ दें तो ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति अब भी बहुत अधिक खराब बनी हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से 12 से 15 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. रांची सहित पूरे झारखंड के जिलों और क्षेत्रों में बिजली की स्थिति बहुत अधिक खराब बनी हुई है.

दावे के विपरित पूरी रात लोग बिजली के कारण रहे बेहाल

सरकार की ओर से दावा किया गया था कि अतिरिक्त बिजली खरीदी के लिए पैसा मुहैया करा दिया गया है. जेबीवीएनएल की ओर से भी दावा किया गया था कि पीक ऑवर समाप्त होने के बाद रात 11 से 12 बजे के बीच सामान्य हो जाएगी. मगर स्थिति सामान्य नहीं हो पायी. पूरी रात रांची में पावर कट का सिलसिला जारी रहा. लोग पावर कट से पूरी तरह से परेशान रहे. अमूमन पावर कट की स्थिति रांची सहित पूरे राज्य में बीती रात बनी रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *