उलिहातु में विकास शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का किया गया निष्पादन

खूंटी: उपायुक्त के निर्देश पर अड़की प्रखंड अंतर्गत उलिहातु ग्राम में विकास शिविर का आयोजन 3 अक्टूबर से 12 अक्तूबर तक किया गया। इस दौरान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये जाएंगे जहां ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विविध योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में समाधान हेतु  त्वरित कार्रवाई की गई। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली गई। उक्त स्टालों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की गयी। कृषि विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल में बीज वितरण किया गया। साथ ही पेंशन योजना के लाभुकों ने आवेदन किया।
उलिहातु में आयोजित शिविर में आपूर्ति विभाग, आधार कार्ड, आभा कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, कृषि, जेएसएलपीएस, बैंक, समाज कल्याण, आपूर्ति आयुष्मान कार्ड सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाॅल  लगाये गये थे।
आधार, आभा एवं आयुष्मान कार्ड
विकास शिविर में विशेष रूप से आधार, आभा एवं आयुष्मान कार्ड के लिए स्टॉल लगाए गए। इस माध्यम से ग्रामीणों के सुगम से आधार सुधार व अपडेट करने साथ ही नए आधार कार्ड
बनाए गए। मौके पर आमजनों को आयुष्मान भारत योजना को लेकर जागरूक किया गया, साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
इसमें अब तक कुल 6 नए एनरोलमेंट हुए एवं 70 आधार अपडेट किए गए। इसके साथ ही कुल 55 आभा कार्ड बनाए गए एवं 11 आयुष्मान कार्ड योग्य लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया।

∆ कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से किसानों के बीच बीज वितरण भी किया गया। कृषि और बागवानी के क्षेत्र में किसानों को जोड़कर उनकी आय वृद्धि का लक्ष्य है। इस दौरान किसानों को उन्नत एवं व्याज्ञानिक कृषि की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी गई।

∆ सामाजिक सुरक्षा से संबंधित स्टॉल में पेंशन के लिए लगभग 40 आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही आमजनों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

∆ समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में उचित पोषण एवं पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

∆ जेएसएलपीएस, आपूर्ति, बैंक एवं अन्य विभाग के द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया गया।

∆ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जल जनित बीमारियां से अवगत कराया गया। जल सहिया के बीच जल जांच कीट का वितरण किया गया।

∆ स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के बीमारी के इलाज किए गए। रोगियों कोे इलाज के लिए तमाम सुविधाएं निःशुल्क दी गई। इस स्वास्थ्य शिविर में रोगों के शीघ्र जांच, इलाज की सुविधा और संबंधित जानकारी एवं आवश्यकता के अनुसार दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध करायी गई। साथ ही आई, डेंटल एवं ENT जांच भी सुगम रूप से की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *