सदर अस्पताल में बनाया जाएगा 10 बेड का थेलेसिमिया डे केयर सेंटर

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला मद से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से थेलेसिमिया को लेकर व्यापक स्तर पर जागरूकता के प्रयास करें।
*इसके अतिरिक्त बैठक के दौरान सदर अस्पताल में 10 बेड का थेलेसिमिया डे केयर सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया।
आगामी 11 अप्रैल को बिरसा कॉलेज बहुउद्देशीय भवन में सिकल सेल अनीमिया स्क्रीनिंग सह कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें सिकल सेल की जांच के साथ – साथ पॉजिटिव लोगों की उचित काउंसलिंग भी की जाएगी।
साथ ही सिकल सेल अनीमिया को लेकर जिले में समुदाय आधारित स्क्रीनिंग, सिकलसेल बीमारी की जागरूकता और रेफरल की दिशा में कार्य किए जायेंगे।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने आकांक्षी योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की अद्यतन भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त ने आकांक्षी योजना अंतर्गत विभिन्न स्तर से प्राप्त योजनाओं के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी योजनाओं की समीक्षा के क्रम में विभिन्न योजनाओं की लंबित/प्रक्रियाधीन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागों के योजनावार उसकी प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति व वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तथा उक्त योजनाओं को स-समय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, आधारभूत संरचनाओं का विकास (सड़कों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति और हर घर में शौचालय का निर्माण) की समग्र प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न मानकों के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *