रेलवे की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, रांची रेल मंडल चला रहा है स्पेशल ट्रेन

रांची। रेलवे की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है रांची रेल मंडल अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रहा है।
ट्रेन संख्या 08615 हटिया-चिराला रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई 2022, शनिवार को (केवल 01 ट्रिप), हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का हटिया से प्रस्थान रात 11:55 बजे होगा और राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुबनेश्वर, खोरधारोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलमरोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री एवं विजयवाड़ा होते हुए 9 मई 2022 (सोमवार) को सुबह 06:15 बजे चिराला आगमन होगा. ट्रेन संख्या 08616 चिराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 मई 2022 मंगलवार को (केवल 01 ट्रिप), चिराला से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का चिराला से प्रस्थान रात 9:30 बजे होगा और विजयवाड़ा, राजमंड्री, विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुबनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए 12 मई 2022 (गुरुवार) को सुबह 05:00 बजे हटिया आगमन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *