विद्यालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

खूंटी: मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया।
प्रशिक्षण के पहले दिन समिति के सदस्यों के बीच स्कूल प्रबंधन समिति का खेल के माध्यम से परिचय, प्रार्थना, प्रशिक्षण का उद्देश्य, प्रशिक्षण पूर्ण मूल्यांकन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, स्कूल के संचालन में विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य दायित्व, बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समुदाय की भूमिका पर चर्चा किया गया। वीडियो प्रदर्शन कर बच्चों की शिक्षा के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही प्रतिभागियों के बीच खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों को विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय में प्रमुख नेतृत्व एवं समुदाय नेतृत्व के बारे में समझ पर चर्चा किया गया। इस दौरान वर्तमान में विद्यालय की वर्तमान स्थितियों का आकलन सदस्यों के द्वारा किया गया। समूह चर्चा के दौरान शिक्षा के मुद्दों, विद्यालयों के गुणवत्ता के मापक, विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका और जिम्मेदारी, एवं विद्यालय के लिए विजन, मिशन और कार्यन्वयन रणनीति पर चर्चा हुई।
प्रशिक्षण के दूसरे दिन विद्यालय विकास योजना पर चर्चा के द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों विभिन्न बातों से अवगत कराया गया।
इस दौरान प्रतिभागियों के बीच शिक्षा का अधिकार, बच्चों का मौलिक अधिकार पर चर्चा करते हुए  वीडियो का प्रदर्शन कर “शिक्षा का अधिकार” तथा पीपीटी  के माध्यम से बाल अधिकार क्या है, बाल अधिकार के प्रकार, बाल अधिकार की अवधारणा, बाल अधिकारों से संबंधित सदस्यों की जिम्मेदारी  सहित अन्य विषयों की विस्तार से जानकारी दी गई।  साथ ही हर्ष जोहार कार्यक्रम  के तहत सदस्यों के बीच आगामी पांच साल का विजन डॉक्यूमेंट और 2023 – 24 और 2024 – 25 का मिशन डॉक्यूमेंट बनाने पर चर्चा की गयी। 
कार्यक्रम का संचालन “सिनी टाटा ट्रस्ट”  के फैसिलिटेटर सुनीता पूर्ति और उदय कुमार,मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एस एस+2 हाई स्कूल खूंटी की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनिमा तिर्की, अंगीक  एसएमसी अध्यक्ष रानी टूटी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *