अभिभावक शिक्षक की हुई बैठक

चितरपुर महाविद्यालय,चितरपुर में अभिभावक शिक्षक की बैठक हुई। अभिभावकों से महाविद्यालय के संबंध सुझाव मांगा गया कि क्या क्या शिक्षण संबंधी समस्याएं है इसके अलावा किन किन सुविधाओं की कमी है। अभिभावकों ने कुछ समस्याओं की तरफ ध्यानाकर्षण कराते हुए महाविद्यालय परिसर की वातावरण की प्रशंसा की। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संज्ञा ने की और संचालन का कार्य फीडबैक कमिटी के समन्वयक प्रो शाहनवाज ख़ान ने किया। प्राचार्या डॉ संज्ञा ने कहा कि इस तरह की बैठक में माता-पिता और शिक्षक उन सभी समस्याओं और चिंताओं का पता लगा लेते हैं, जो एक बच्चे की शैक्षणिक और पारस्परिक वृद्धि के संदर्भ में ध्यान देने की आवश्यकता होती है तो उन सभी बाधाओं को दूर करने के लिए एक सहयोगी रणनीति बनती है। समन्वयक प्रो शाहनवाज ख़ान ने कहा कि जब तक अभिभावक हमारे महाविद्यालय के आपकी सोच से आप हमें अवगत नहीं कराएंगे हम उसका समधन कैसे कर पाएंगे। अतः शिक्षकों और अभिभावकों को आपस में अपेक्षित संवाद करना चाहिए। आपसी संबंध को मजबूत बनाने के लिए दोनों को एक-दूसरे के प्रति संवेदना दिखानी चाहिए। बैठक के अंत प्रो कुर्रतुलऐन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक में प्रो ज्योति कुमारी, प्राे जूही उपाध्याय, प्रो फहमीदा नाज, प्रो निखत परवीन, प्रो अंजू कुमारी, प्रो शबाना अंजुम, डा हीना कौसर, प्रो कुरातुलऐन, प्रो निरंजन महतो, प्रो मनोज झा, प्रो शाहनवाज ख़ान, प्रो रेवालाल पटेल, प्रो उत्तम कुमार, प्रो ताराशंकर अग्रवाल और अभिभावकों में दीपांशु पोद्दार, राजेंद्र महतो, रूबी देवी, विशुन देव मिश्रा,ओम प्रकाश, रजिया खातून, दुर्गा राम, सगनू महतो, तय्यब अंसारी, महेंद्र प्रजापति, हैदर अंसारी, गरधारी बादल, दीपक प्रसाद, आशीष चक्रवर्ती, मदन लाल साव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *