सीएम हेमंत सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं को किया संबोधित,कहा-हमने ईडी को कहा-अगर एकपक्षीय कार्रवाई करोगे तो उसका करार जवाब मिलेगा

रांची: अवैध खनन मामले में ईडी के द्वारा सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के विरोध में शुक्रवार को हजारों झामुमो कार्यकर्ता कांके रोड स्थित सीएम आवास के बाहर जुटे।

ईडी और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। सीएम आवास के गेट पर मंच बनाया गया। उस मंच पर करीब एक बजे सीएम हेमंत सोरेन,राज्यसभा सांसद महुआ माजी,मंत्री हफीजुल हसन,मिथिलेश ठाकुर,चंपई सोरेन,सत्यानंद भोक्ता,कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय,विधायक इरफान अंसारी,अनूप सिंह,राजेश कच्छप,अंबा प्रसाद सहित कई कांग्रेस और झामुमो के विधायक थे।


मौके पर झामुमो कार्यकर्ताओं को सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने अपने पापों का ठीकरा वर्तमान सरकार पर थोप रही है। ईडी के बुलावे पर मैं गुरुवार को ईडी कार्यालय गया था,लंबी पूछताछ हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने कहा कि हमने ईडी से स्पष्ट कहा अपने जो मेरे ऊपर जो आरोप लगाया है क्या यह दो साल में पूरा हो सकता है,तो ईडी ने कहा यह दो साल का आरोप नहीं लगाया है तो हमने कहा जब दो साल का नहीं है तो दस का क्यों बोलते हो भाई। हमने स्पष्ट कहा है कि  अप दूध का दूध पानी का पानी करो। अगर आप ईमानदारी से काम करोगे तो  सरकार का पूर्ण समर्थन  एजेंसियों को मिलेगा।लेकिन यदि एक पक्षीय कार्रवाई करोगे तो इसका जवाब करारा मिलेगा। सीएम ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के साथ ही सरकार गिराने की साजिश शुरू हो गई है। तथाकथित  हमारे ही मूलवासी आदिवासी दलाल भाजपा के साथ मिलकर यहां के आदिवासी मूलवासी को भड़काने का काम कर रहे हैं। यही कारण है की। 2019 में डबल इंजन की सरकार में एक इंजन को यहां की जनता को उखाड़ फेंकने का काम किया है। इस राज्य को सजाएगा और संवरेगा भी यहां के आदिवासी और मूलवासी।
यह स्पष्ट हो गया है कि इस राज्य में हमारे विपक्ष भाजपा इस राज्य में षड्यंत्र कर रही है। आज इस राज्य के कोने कोने में षड्यंत्रकारी का जमात हो गया है। सीएम ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि  ऐसा लग रहा है पूरे देश में गैर भाजपा शासित राज्यों में ही जांच एजेंसियां काम कर रही है। जबकि भाजपा शासित राज्यों में ईडी की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। झारखंड वीरों का राज्य है। जब हमारे पूर्वजों ने अंग्रजों को इस देश से भागा दिया तो भाजपा और उसकी जांच एजेंसी कहां टिक पाएंगे। भाजपा के लोग सभी प्रखंडों में हमारी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों को राज्य में विकास नहीं दिख रहा है।
सीएम ने कहा कि जब जब झामुमो के ऊपर विपत्ति आई है तब तब झामुमो मजबूत बनकर खड़ा हुआ है। इनलोगों ने शिबू सोरेन को भी फंसाने का काम किया था। उन्होंने कहा आने वाले समय में झारखंड में सभी चुनाव में यहां के आदिवासी और मूलवासी ही जीतेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *