पुलवामा के वीर शहीद जवानों का शहादत देश हमेशा याद रखेगा: आजसू

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू ने रांची वि० वि ० वरीय उपाध्यक्ष राहुल तिवारी एवम मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 4 साल पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने “गांडीव उठा लो अर्जुन फिर से, समर महाभारत कर दो,
लाहौर, कराची, रावलपिंडी सब भारत ही भारत कर दो” के नारे भी लगाए।

रांची विश्वविद्यालय वरीय उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में दो साल पहले 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए. पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर पूरा देश शहीद जवानों को याद कर रहा है. वहीं आजसू ने जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
गौरतलब है कि आज के ही दिन 2019 में आतंकियों ने पुलवामा में सैनिकों की बस पर आतंकी हमला किया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

मारवाड़ी अध्यक्ष विशाल यादव ने कहा जम्मू कश्मीर में तीन साल पहले हुए पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की बरसी पर आज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि आप सबका बलिदान समाज पर
ऋण है.
मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन. आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है।

मौके पर:- नैतिक सिंह, अनमोल कुमार, सागर सिंह, दीपक कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, दुर्गा उरांव, अंबर उरांव, ऋतिक रंजन, नवीन महतो, आशीष कुमार, अमन कुमार, गौरव यादव, साहिल कुमार, नेहा कुमार, आरजू प्रवीण, सिमरन कौर, के अलावा
कई छात्र छात्राएं उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *