जहरीली शराब से हुई मौतों पर लोजपा(रा) की जांच कमिटी गया पहुंची

गणादेश ब्यूरो
पटना:लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान के निर्देश पर पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार के नेतृत्व में ग्यारह सदस्यीय जांच दल गया पहुंची। जहां दो दिन पूर्व गया जिला के आमस प्रखण्ड के पथरा गांव में जहरीली शराब पीने से छः लोगों की मृत्यु हो गई एवं दर्जनों की स्थिति गंभीर है। जांच सदस्य दल ने पीड़ित परिजनों से मिलकर बिहार सरकार से परिवार में एक नौकरी तथा 25 लाख रूपये मुआवजा की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी नाम की कोई भी चीज नहीं है, पूरे बिहार में खुलेआम जहरीली शराब बिक रही है एवं जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु हो रही है।
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर शासन एवं पुलिस प्रशासन का गठजोड़ है। जिसके कारण ऐसी घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसपर सरकार को अंकुश लगाने की जरूरत है।
इस जांच दल में पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, वरिष्ठ नेता डॉ सत्यानन्द शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अरविन्द सिंह, पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय अलमस्त, अनिल पासवान युवा राष्ट्रीय महासचिव, संजय रविदास प्रदेश सदस्यता प्रभारी, शोभा सिन्हा पासवान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शामिल थे।
इस आशय की जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *