केंद्रीय विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह का सफल आयोजन

पतरातू:केन्द्रीय विद्यालय पतरातू वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन दिनांक (04/05/2023) को सायं 6 बजे विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार मंडल विद्युत अभियंता पूर्व मध्य रेलवे व विशिष्ट अतिथि डॉ.दृष्टि यादव रहे। विद्यालय वार्षिकोत्सव समारोह में वर्ष भर विभिन्न प्रतियोगिताओं, कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों में शामिल बच्चों को डॉ दृष्टि यादव ने पुरस्कृत किया।
विद्यालय के प्राचार्य आर सी गोंड अपने स्वागत भाषण व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय बताया कि केन्द्रीय विद्यालय पतरातू का चयन पीएम योजना के तहत हुआ है। साथ ही साथ विद्यालय के छात्र मास्टर उत्सव भारती का चयन SAKURA छात्रवृति के तहत जापान जाने के लिए हुआ है। इस समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों की मेहनत और प्रदर्शन की तारीफ की।
समारोह में विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया जो बहुत ही मनोरंजक थे। कार्यक्रम में उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम सभी की कला-संस्कृतियों को नृत्य और नाटिका के जरिए पिरोने की कोशिश की गई थी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह के कार्यक्रमों का संचालन मास्टर उत्सव सागर मोदी और कुमारी अंजना गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को पिरोने में निक्की श्रीवास्तव, नंदिता होरो और अनुपा केरकट्टा की महती भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में प्रवीण कुमार माथुर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *