7 मई को गौ परिक्रमा मंदिर मे भजन- संकीर्तन एवं महाप्रसाद का आयोजन

रांची: गौ माता सेवा समिति रांची द्वारा सुकुरहुटू कांके गौशाला परिसर मे नवनिर्मित श्री गोपाल प्रभुजी का गौ परिक्रमा मंदिर का पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। गौ माता सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद बजाज, सचिव मुकेश पोद्दार एवं गौ सेवक संजय सर्राफ ने कहा है कि सुकुरहुट्टू गौशाला जहां नित्य गौ माता साक्षात विचरण एवं निवास करती है ऐसी पुण्य धरा जो सर्वथा कल्याणकारी, मंगलकारी,संतापहारी एवं प्राणियों की संवर्धन कारी है ऐसी पावन धरा के प्रांगण में नव निर्मित गौ परिक्रमा मंदिर के गर्भ गृह में जगत जननी, कल्याणकारी एवं मानव जाति का संवर्धन करने वाली गौ माता एवं युग युगांतर से अपने भक्तों का उद्धार एवं कल्याण करने के लिए तत्पर रहने वाले श्री गोपालजी के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा उन्ही की असीम अनुकम्पा एवं आशीर्वाद तथा सभी भक्तों के सहयोग से संपन्न हुई। गौ माता एवं श्री गोपालजी की भक्तों पर विशेष कृपा के लिए उनके श्री चरणों में कोटि कोटि नमन एवं सभी भक्तों में विद्यमान भगवत सत्ता को नमन करते हुए सभी भक्तों को गौ माता सेवा समिति के तरफ से बहुत बहुत बधाई एवं साधुवाद। समिति के अध्यक्ष प्रमोद बजाज ने बताया कि गौ माता के साथ श्री गोपाल प्रभु जी का रांची जिला मे पहला मंदिर बना है। उन्होंने बताया कि 7 मई दिन रविवार को गौ परिक्रमा मंदिर सुकूरहूटू गौशाला मे सुबह 11बजे से भजन- संकीर्तन तथा महाप्रसाद भोग का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भक्तगण मंदिर मे पहुंचकर संकीर्तन एवं महाप्रसाद पाने का सौभाग्य प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *