झारखंड उर्दू न्यूजपेपर एसोसिएशन का गठन

रांची: झारखंड से निकलने वाले उर्दू अखबार के मालिको और उनके प्रतिनिधि कि एक बैठक आज दिनांक 29 मार्च 2022 को मेन रोड स्तिथ माखीजा टावर में 12 से 2 बजे तक हुई। जिसकी अध्यक्षता फ़ारूक़ी तंज़ीम के गुलाम शाहिद ने की और संचालन अल हयात अख़बार के निदेशक रहमतुल्लाह फैजी ने किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वक़्त की जरूरत को देखते हुए झारखंड से निकलने वाले उर्दू अखबार के मालिकान का एक एसोसिएशन होनी चाहिए। इसी सोच पर बैठक में झारखंड उर्दू न्यूजपेपर एसोसिएशन का गठन किया गया। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि इसी बैठक में एक एडहॉक कमिटि बनाई जाए। उसपर अमल करते हुए एक एडहॉक कमिटि बनाई गई। अध्यक्ष बने जदीद भारत के निदेशक एसएम खुर्शीद, उपाध्यक्ष अखबार मशरिक़ के शारिब खान, फ़ारूक़ी तंज़ीम के अस्थानीय संपादक गुलाम शाहिद। महासचिव अल हयात अखबार के निदेशक सह संपादक रहमतुल्लाह फैजी, सचिव सियासी उफ़क़ के निदेशक सरफ़राज़ हुसैन, कौमी तंज़ीम के झारखंड इंचार्ज एहसानुल हसन, कोषाध्यक्ष खबर एक्स्प्रेस के निदेशक एस जसीम रिज़वी, प्रवक्ता आवामी न्यूज के संवाददाता आदिल रशीद को बनाया गया। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि अगली बैठक 31 मार्च 2022 को किया जाएगा। इस बैठक में अखबार के मालिकान को रहना जरूरी है। मौके पर रहमतुल्लाह फैजी, एसएम खुर्शीद, गुलाम शाहिद, शारिब खान, जसीम रिज़वी, एहसानुल हसन, सरफ़राज़ हुसैन, फैज अकरम, आल इमरान, आदिल रशीद शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *