लोवाडीह में शहीद रघुनाथ महतो की शहादत दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

रांची:- देश के महान सपूत चुहाड़ विद्रोह के महानायक क्रांतिकारी शहीद रघुनाथ महतो की शहादत पर पुराना हाईटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी के सामने स्थित आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखण्ड सरकार के स्वस्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो अंग्रेजों के खिलाफ जो विद्रोह किया था उसे चुआड़ विद्रोह के नाम से जाना जाता है। उन्होंने “अपना गांव, अपना राज, दूर भगाओ विदेशी राज” के नारा दिया था। ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ जल, जंगल, जमीन के बचाव तथा नाना प्रकार के शोषण से मुक्ति के लिए 1766 में जो आन्दोलन आरम्भ किया उसे ‘चुआड़ विद्रोह’ का नाम दिया गया। विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो एक भारतीय क्रांतिकारी एवं एक महान नेता थे, जिन्होने 1769-78 में अंग्रेजों के विरुद्ध चुआड़ विद्रोह का नेतृत्व किया था। चुआड़ विद्रोह, छोटानागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह किया था। विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो एक महान सपूत थे जो जल, जंगल के लिए लड़ाई लड़ते थे। पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश ने शहीद रघुनाथ महतो की विस्तृत जीवनी पर प्रकाश डाला। मौके पर पार्षद कुलभूषण डुंगडुंग, बनमाली मंडल, अंतु तिर्की, रणधीर चौधरी, आयोजन समिति के अध्यक्ष कौशल्या देवी, कार्यकारी अध्यक्ष शत्रुघन महतो, कोषाध्यक्ष जनक महतो, हेमन्त महतो, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *