कर्रा प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा

खूंटी: आकांक्षी प्रखंड से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आकांक्षी प्रखंड कर्रा के अंतर्गत अलग-अलग विभागों द्वारा किए जाने वाले ग्रामीण विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त ने आकांक्षी प्रखंड विकास अंर्तगत विभिन्न संकेतकों की स्थिति की बिंदुवार जानकारी दी।

इसी प्रकार कर्रा में स्वास्थ्य की अलग-अलग संकेतकों के अनुसार समीक्षा की गई। इसमें किए जाने वाले ANC एवं इंस्टिट्यूशनल डिलीवरी को लेकर चर्चा की। उन्होंने घरों में होने वाले डिलीवरी को पूर्ण रूप से बंद करने को कहा। इस दौरान उपायुक्त ने इलाजरत कुपोषित एवं एनिमिक बच्चों की स्थिति की भी जानकारी ली, साथ ही कर्रा में कुपोषित बच्चों के आंकड़े का भी विश्लेषण किया। उपायुक्त ने गर्भवती महिलाओं के ANC 1 एवं ANC 4 की चेकअप एवं इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी को शत प्रतिशत कराने हेतु विशेष रूप से निर्देशित किया। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों की इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता अनुसार मरम्मती करवाने का भी निर्देश दिया।

आंगनवाड़ी केंद्रों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित विषयों में समीक्षा की एवं कुपोषण उपचार केंद्रों में बच्चों की उचित देखभाल एवं उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।

बैठक में आकांक्षी प्रखंड में सामाजिक विकास, बुनियादी ढांचा, कृषि और संबंद्ध योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य, पोषण को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उक्त सामाजिक विकास, बुनियादी ढांचा, कृषि, संबंद्ध योजना, शिक्षा और स्वास्थ्य, पोषण को लेकर डेटा तैयार करने एवं कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के दिए गए बिंदु पर पूरा करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने सुनिश्चित करेंगे।
इसके अलावा कर्रा में विभिन्न संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों की आंकड़ेवार समीक्षा की गई। उपायुक्त ने आगामी कार्ययोजना के अंतर्गत संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *