लगातार बारिश से उजड़े गरीबों के आसियाने,कई परिवारों के ढह गई कच्चे मकान

सेन्हा-लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगतार बारिश के कारण सेन्हा सहित विभिन्न पंचायतों के गांवों में कच्चे खपरैल मकान गिरने की सूचना मिली है। लेकिन किसी की हताहत की सूचना नहीं है। बताया गया कि लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अलौदी पंचायत एवं सेन्हा पंचायत ग्रामों में लगतार हो रही बारिश के कारण कच्चे खपरैल मकान ध्वस्त हो गये, वहीं कुछ परिवार का मकान गिरने के कगार पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें सेन्हा पंचायत ग्राम स्थित महबुल अंसारी का कच्चा खपरैल मकान के दीवार का कुछ हिस्सा गिर गया है। जबकि अलौदी पंचायत के चंदवा गढ़गांव में अहले सुबह मकान गिरने से बाल बाल बचा गरीब परिवार बताया जाता है कि घटना के समय सीताराम मुंडा के पुत्र रवि मुंडा अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था कि अचानक आवाज सुन जान बचा कर परिवार के सदस्य भागने में सफल रहने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गया। जबकि गढ़गांव में ही स्व बहादुर मुंडा के पुत्र सूरजदेव मुंडा का मकान पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया जिससे सभी परिवार के बीच रहने की समस्या बना हुआ है। इतना ही नही मकान गिरने से घरेलू सामग्री नष्ट होने की बात बताई जा रही है।वही मुर्की तोड़ार तोड़ार पंचायत के बाजार डांडू महूरांग टोली निवासी स्वर्गीय शिव नायक के पुत्र लीलाधर नायक का कच्चा मकान गिरा कोई हताहत नही मकान क्षतिग्रस्त घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा को अवगत कराते हुए सरकारी सहायता का गुहार लगया गया। इस संदर्भ प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री चोपड़ा ने कहा आपदा के तहत पीड़ित परिवार को हर सम्भव नियम संगत मदद किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *