लंबे अंतराल पर हुई सदर अस्पताल प्रबंधन समिति की हुई बैठक

सदर अस्पताल में लोगों को सुचारू रूप से मिले स्वास्थ्य सुविधा: मोनिका किस्कू

साहिबगंज
सदर अस्पताल स्थित वेयर हाउज़ सभागार में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सह समिति अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने की। बैठक में सदर अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए विभागीय पत्राचार करने, पेयजल के लिए आरओ सिस्टम व प्रेशर टैब लगाने, सीसीटीबी कैमरा व डीबीआर को अपडेट करने, मरीजों के अटेंडेंट कर लिए प्रतिक्षालय के बगल में शेड निर्माण कराने, सोलर सिस्टम की मरम्मती के लिए जेरेडा को पत्राचार करने, खराब एम्बुलेंस की मरम्मती कराने का निर्णय लिया गया। वहीं अस्पताल के मुख्य द्वार पर कैटल ट्रैप लगाने, सभी वार्ड में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने,डॉक्टर्स रूम में कबोर्ड लगाने, सहिया हेल्प डेस्क की मरम्मती कराने, अल्ट्रासाउंड फुल व पार्ट एब्डोमेन का दर निर्धारण, चापानल के पास महिलाओं के लिए चनेजिंग रूम बनाने, बर्न वार्ड का रास्ता चौड़ा करने, रैम्प के नीचे पैसेज में पेवर ब्लॉक लगाने, ड्रेसिंग रूम में स्थित प्लेटफार्म को तोड़कर हटाने, ओटी, लेबर रूम, ड्रेसिंग रूम के मार्बल फ्लोर की सफाई कराने, वार्ड का दरवाजा, खिड़की स्लाइडर का टूटा शीशा बदलने एवं मरम्मती कराने, अस्पताल के सभी पानी टंकी की सफाई कराने व मरम्मत कराने व बदलने, अस्पताल के मरीजों की सुविधा हेतु साइनेज व कार्यक्रम संबंधी फ्लेक्स लगाने, जल जमाव वाले क्षेत्र में झाड़ी साफ कर डस्ट भरवाने व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सुविधा मिलना चाहिए। दूर दराज से ठीक होने की उम्मीद लिए मरीज यहां पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं। लिए गए प्रस्तावों को जल्द से जल्द धरातल पर उतारें। बैठक के उपरांत समिति ने सदर अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया। मरीजों से इलाज व मिल रही सेवा की जानकारी भी ली। सिविल सर्जन सह समिति सचिव डॉ रामदेव पासवान में काह कि स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। उपलब्ध संसाधनों व क्षमता का शतप्रतिशत लाभ मरीजों को दिलाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव, आईएमए सचिव डॉ विजय, ज़िला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी वकील सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी प्रतिनिधि चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, डीपीएम अनिमा किस्कू, राजमहल विधायक प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय, कर्मी मुकेश सिन्हा, जयराम यादव सहित अन्य मौजूद थे।
बैठक के उपरांत टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू ने अस्पताल में इलाज रत मरीजों से भी अस्पताल की व्यवस्था का हाल जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *