संगिनी मुहिम में सहयोग करनेवालों का सम्मान

गणादेश ब्यूरो
पूर्णिया: नोबा जीएसआर के तहत चल रही संगिनी मुहिम में योगदान देनेवालों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर रमेश चंद्र मिश्रा, अमरिंदर सिंह, रिकी गिरधर, आर के शर्मा, उदय शंकर प्रसाद, रुपेश के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि संगिनी मुहिम, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पीरियड्स के प्रति जागरूक करना एवं उनसे होने वाले बीमारियों को रोकथाम हेतु शुरू की गई है l साथ ही गांव-गांव तक सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाकर, मात्र 2 रुपए में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना और पीरियड्स के प्रति जागरूक करना संस्था का मूल उद्देश्य है l विगत 6 माह में संगिनी मुहिम के तहत 120 गांवों में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाए गए। पूर्णिया जिले में 45 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाए गए है, इस उपलक्ष्य में रविवंश नारायण मिश्रा ऑडिटोरियम, विद्या बिहार आवासीय विद्यालय, पूर्णिया में अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सहयोग करनेवालों को सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्णिया जिले से लगभग 200 लोगों को सम्मनित किया गया, जिसमे डॉ देवी राम, रंजीत कुमार पॉल, बीपी पाटोदिया, अमरिंदर सिंह, रिकी गिरिधर, सुजीत प्रसाद, जमीयत मल, उदय शंकर प्रसाद सिंह, डॉक्टर पीके चौधरी, रमेश झा, अरविंद कुमार भोला, प्रकाश नौलखा, रूपेश कुमार सिंह, धनंजय ओझा एवं अन्य को धन्यवाद के साथ अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कहा कि संगिनी मुहिम समाज में जागरूकता बढ़ा रहा है और इस संस्था में सहयोग कर बहुत खुशी हो रही है।हमारा सहयोग महिलाओं के काम आ रहा है और आगे भी जरूरत पड़ने पर सहयोग के लिए हम सब तत्पर हैं।
कार्यक्रम के समापन के समय रमेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि संगिनी मुहिम के तहत अभी तक कोशी एवं पूर्णिया में 45 सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाए गए हैं और आगे इस साल तक 185 मशीन लगा दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *