हजारीबाग जबरा सीढ़ी तालाब को भरने के लिए गिराई जा रही है मिट्टी

हज़ारीबाग़: कोरा थाना क्षेत्र के जबरा रोड में एक तालाब है, जिसे सीढ़ी तालाब या बोध तालाब के नाम से जाना जाता है. इस तालाब में आस-पास की बस्ती के लोग वहां कपड़ा धोते हैं और बस्ती के बच्चे इस तालाब में नहाते भी हैं. साथ ही छठ पूजा व दशकर्म में यहाँ के घाटों की इस्तेमाल की जाती है. लेकिन, इन दिनों तालाब के आस-पास की बस्ती के लोग इस तालाब के अस्तित्व को लेकर परेशान हैं.उनकी परेशानी की वजह यह है कि इस तालाब को भरने के लिए मिट्टी गिराई जा रही है.बताया जा रहा है की तालाब को भरकर ज़मीन की प्लॉटिंग कर उसे बेच दिया जायेगा.
तालाब में करीब ४० ट्रैक्टर मिट्टी गिराई गई है.मिट्टी को इस तरह गिराया गया है कि आधी मिट्टी रोड पर है और आधी मिट्टी तालाब में.इसकी वजह से बस्ती के लोग कपड़े धोने व नहाने के लिए उस तालाब का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.ज्ञात हो की हाई कोर्ट ने जलश्रोत व तालाब के अतिक्रमण को लेकर हाल में सरकार व निगम को फटकार लगायी थी. कोर्ट के आदेश के अनुसार निजी जल श्रोत को भी भरना कानूनन अपराध है. इस २०० साल पुराने तालाब को भरने वालो पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है, अन्यथा एक और तालाब का अस्तितव मिटने के कगार पर है.
आखिर किस अधिकारी के इशारे पर हो रहा बेख़ौफ़ काम
रात को १ बजे तक भरा गया है तालाब
इधर अखबार में तालाब भरे जाने की खबर छपने के बाद २ दिनों तक तालाब भराई की काम रोक दी गयी थी. लेकिन आज मुह्हला वासियो ने सुचना दी है की कल रात को ८ बजे से १ बजे तक तालाब को भरा गया है. जबकि खबर ये मिली थी की सदर ब्लॉक के सीऑय मामले की जांच कर रहे है. इस सम्बन्ध में सीओ राजेश कुमार ने कहा था की अगर रैती ज़मीन में भी तालाब है तो उसे भरा नहीं जा सकता. हल्का कर्मचारी से जांच कराई जाएगी. क्या इतनी तेज़ी से जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. किसके सह पर भू माफिया इतनी बेख़ौफ़ होकर कार्य को अंजाम दे रहे है. कौन से अधिकारी के सह पर भू माफिया तालाब भरने पर आमादा है. या फिर ऐसा भी हो सकता है अधिकारियों के आँखों में धुल झोकने के लिए दिन के उजाले को छोड़ कर रात के अँधेरे में काले कारनामे को अंजाम दिया जा रहा हो. अधिकारी लगे हुए है पंचायत चुनाव में भू माफिया लगे हुवे है तालाब भराव में.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *