उत्तर भारतीयों का अपमान करने वाली शिवसेना का किस मुंह से प्रचार करेंगे तेजस्वी : सुशील मोदी

पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि जिस शिवसेना (उद्धव गुट) ने मुंबई में बिहार और उत्तर भारत के लोगों का लगातार अपमान किया, उसके पक्ष में वोट मांगने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आखिर किस मुंह से जाएंगे?
मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे मुंबई महानगरपालिका के चुनाव में शिवसेना के लिए बिहार के लोगों का वोट सुनिश्चित करने आए, लेकिन उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा। बाला साहब ठाकरे के आदर्शों पर चलने वाली वास्तविक शिवसेना (शिंदे-गुट) भाजपा के साथ सरकार चला रही है और जनता उसके साथ है। उन्होंने कहा कि उद्धव गुट वाली शिवसेना जब वीर सावरकर का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ है, तब नीतीश कुमार बताएं कि वे किसके साथ खड़े होंगे? साथ ही कहा कि राहुल गांधी भूल गए कि उनकी दादी इंदिरा गांधी ने सावरकर पर डाक टिकट जारी किया था।
मोदी ने कहा कि विपक्षी एकता का जो चूल्हा नीतीश कुमार ने जलाया था, उसपर कोई खिचड़ी नहीं पकी और आग भी ठंडी पड़ गई, इसलिए वे हिमाचल और गुजरात नहीं गए। नीतीश कुमार गुजरात के पाटीदार समाज पर अपने प्रभाव का दावा करते हैं, जबकि यह समाज पूरी तरह भाजपा के साथ है। वे गुजरात जाने की हिम्मत नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव का मिलना दो वंशवादी दलों के राजकुमारों की पिकनिक पार्टी से ज्यादा कुछ नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *