नीतीश के पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, अभी पीएम के लिए कोई वैकेंसी नहींः रविशंकर प्रसादटी

रांचीः बीजेपी सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार के पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। फिलहाल पीएम के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। 2013 में भाजपा से अलग होकर लोकसभा चुनाव लड़े, तो जदयू महज दो सीट पर सिमट गई। राजनीति में इतनी ज्यादा नैतिकता किसी को नहीं खोनी चाहिए। बिना सीएम के कुर्सी के नीतीश कुमार से न पार्टी चलती है, न ही राजनीति। नीतीश कुमार को नेता भारतीय जनता पार्टी ने बनाया। अटल बिहारी वाजपेयी ने जब नीतीश कुमार को रेल मंत्री बनाया, तो उस समय समता पार्टी के नेता उनके मंत्री बनने पर नाराज हुए थे। नीतीश कुमार कहते हैं मैं काफी दबाव में था, जब उन्हें लग रहा था कि वो दबाव में हैं, तो जिस समय नरेंद्र मोदी ने उन्हें सीएम बनाया, उसी समय वह इस पद को नकार देते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। आगामी लोक सभा चुनाव में बिहार में भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा सीट जीतते हुए क्लीन स्वीप करेगी। साथ ही 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए बैठी हुई है। बिहार की जनता के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का भावनात्मक लगाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *