बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज., कहा, जो किताबों नहीं कारतूसों के शौकीन हैं , नीतीश जी ऐसे शिक्षा मंत्री आपको मुबारक

पटना। बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी महागठबंधन की नई सरकार के खिलाफ काफी गमलावर हो गए हैं। इस पर उन्होंने राज्य के शिक्षा मंत्री लेकर सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। कहा है कि प्रोफेसर चंद्रशेखर के रूप में ऐसे दबंग व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बनाया, जो प्वाइंट 315 की दस कारतूस बैग में छिपा कर लाने के आरोप में पकड़े गए थे। ऐसे शिक्षा मंत्री क्या सुधार करेंगे और छात्रों को क्या संदेश देंगे? दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा थाना में चंद्रशेखर के विरुद्ध 25 आर्म्‍स एक्ट और भारतीय दंड विधान 482 के तहत 21 फरवरी 2019 को बैग में छिपाकर कारतूस ले जाने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। तब विधायक के भूलवश बैग में कारतूस रख लेने की दलील स्वीकार कर हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, लेकिन सवाल है कि क्या कोई भूलवश हवाई यात्रा के बैग में 10 कारतूस रख सकता है? उन्होंने कहा कि जब लाइसेंसी रायफल साथ नहीं थी, तब चंद्रशेखर ने इतनी कारतूस क्यों छिपा कर रख ली थी? पूछताछ में चंद्रशेखर न हथियार का लाइसेंस दिखा पाए, न कारतूस ले जाने की अनुमति का कोई अधिकृत पत्र उनके पास था। मोदी ने कहा कि किताब की जगह कारतूस का शौक रखने वाले को शिक्षा मंत्री बनाकर नीतीश कुमार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने लायक नहीं, बल्कि अपहरण उद्योग चलाने में माहिर बनाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *