जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बोले, नीतीश कुमार में पीएम बनने की सारी योग्‍यता, पर वे उम्मीदवार नहीं

पटनाः जदयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने भी बीजेपी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी योग्‍यता है। लेकिन वे प्रधानमंत्री के उम्‍मीदवार नहीं हैं। उनका एक ही लक्ष्‍य है कि सभी पाटियां एक मंच पर आए। भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर 2024 का चुनाव लड़ें। ये उनकी मंशा है। वे इसमें लगेंगे और सफलता भी मिलेगी। फिर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली सरकार में शामिल पूर्व मंत्री सबसे बड़ा भू माफिया थे। अब सत्‍ता हटने के बाद से भाजपा विधवा विलाप कर रही है। ललन सिंह शुक्रवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले सत्‍ता से अलग हट गए हैं तो विधवा विलाप नहीं करेंगे तो क्‍या करेंगे। एक घटना हुई तो उन्‍हें जंगलराज दिखाई दे रहा है। और उनके इतने मंत्री जो-जो धंधा कर रहे थे। एक मंत्री थे जिन्‍होंने ढाई सौ सीओ का तबादला कर दिया। एक साल, छह महीने वाले का ट्रांसफर कर दिया। उसे नीतीश कुमार ने रद कर दिया। फिर कहा कि जरा मुजफ्फरपुर जाकर पता कर लीजिए सबसे बड़े भू माफिया वही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *