बिहार के खादी मॉल में खादी और खादी वस्त्रों पर 50% की छूट

पटना: बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के खादी मॉल में खादी और खादी वस्त्रों पर 50% की छूट दिए जाने की योजना 1 दिसंबर से प्रारंभ की गई जो 31 दिसंबर तक चलेगी। राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ खादी मॉल की छूट योजना का लाभ उठाने वाले पहले ग्राहक बने । उन्होंने खादी मॉल से अपने लिए जैकेट और टोपी खरीदी। बिहार खादी हस्तशिल्प और हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर मैथिली ठाकुर ने छूट योजना के तहत मोबाइल शॉपिंग करते हुए खादी मॉल से तीन साड़ियों और अपने पिताजी के लिए कुर्ता के कपड़े की खरीदारी की। खादी मॉल पहुंचने पर उद्योग मंत्री ने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उसके बाद खादी मॉल के पोर्टल पर छूट योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खादी मॉल में 50% की छूट योजना से खादी पसंद करने वाले लोगों को काफी लाभ होगा । सभी लोगों तक खादी को पहुंचाना और युवा वर्ग को खादी से जोड़ना उनकी प्राथमिकता है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महात्मा गांधी और डॉ राजेंद्र प्रसाद ने स्वदेशी पर बल दिया था । खादी ग्रामीण अर्थव्यवस्था की ताकत है और इसमें स्वाधीनता संग्राम के मूल्य निहित हैं । आजादी की लड़ाई के दौरान देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भी खादी के धागे की कताई करने मधुबनी गए थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी खुद चरखा चलाया करते थे। उन्होंने कहा कि खादी स्वाभिमान का वस्त्र है। यह आरामदायक और फैशनेबल भी है इसलिए युवाओं को भी खादी के वस्त्र पहनने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा युवाओं को बिहार खादी, हैंडलूम और हस्तशिल्प के उत्पादों से जोड़ने के उद्देश्य से मैथिली ठाकुर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जो बिना किसी शुल्क के बिहार खादी हैंडलूम और हस्तशिल्प का प्रचार-प्रसार करने के लिए राजी हुई हैं। उन्होंने अपील किया कि हम प्रतिदिन कम से कम एक वस्त्र खादी का धारण करें और सप्ताह में 1 दिन पूरी तरह से खादी के वस्त्र अपनाएं। इस अवसर पर बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ दिलीप कुमार, खादी मॉल के इंचार्ज रमेश चौधरी, प्रदीप कुमार, अभय सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, राजीव कुमार शर्मा, सैयद अजमत अब्बास रिजवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *